Stock Market से पैसे कैसे कमाये? Trading कैसे करे ? Invest कैसे करे ? Dhan App & Zerodha & Trading & Groww app
हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम Stock Market के बारे में कुछ जानने वाले है की आप कैसे Stock Market से पैसे कैसे कमा सकते है क्योकि वर्तमान समय में हर कोई Stock Market में इन्वेस्ट और ट्रेड करना चाहता है उससे पहले आप इस पोस्ट को पढ़े और जाने की Stock Market कैसे काम करता है और इससे पैसे कमाने के मैंने कुछ टिप्स आपको दिए है इससे आप जरुर फॉलो करिए . Demate Account का लिंक निचे है .
Click and Download Dhan App For TRADING AND INVESTING
https://join.dhan.co/?invite=KPDTM39018
Stock Market में आपको कुछ Strategy और Tips फॉलो करने चाहिए:
- Research aur Analysis:
सबसे पहले बाज़ार को समझें. Fundamental analysis करे. company ke financials, earnings, etc.) और Technical Analysis (Charts aur Trends) को पहचाने .
- Long-Term Investment:
अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदें और उन्हें लंबी अवधि के लिए अपने पास रखें समय के साथ इनका मूल्य बढ़ सकता है.जैसे की 4-5 साल से ज्यादा समय तक होल्डिंग रखना शेयर को ताकि बड़े रिटर्न्स मिल सके .
- Short-Term Trading:
डे ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें आप छोटी अवधि के लिए शेयर खरीदते और बेचते हैं, लेकिन इसमें जोखिम अधिक होता है।
डे ट्रेडिंग का मतलब होता है की आपने जिस शेयर को Buy या Sell किया है आज उसे आप आज के मार्किट बंद होने से पंद्रह मिनट पहले ही क्लोस कर देंगे . डे ट्रेडिंग सिर्फ एक दिन के लिए होता है इसे आपको ट्रेडिंग डे में बंद करनी होती है .
लेकिन अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आप उसे एक सप्ताह , एक महीने , तिन महीने या उससे ज्यादा समय के लिए भी होल्ड करते है जबतक आपका टारगेट या Stop Loss हिट न हो जाये . इसमें हमारा sl और टारगेट फिक्स होता है और किसी सिर्फ अपनी किसी स्ट्रेटेजी पर इस तरह का ट्रेड ले लेते है . - Diversification: अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं. विभिन्न क्षेत्रों या उद्योगों के शेयर खरीदना ताकि जोखिम कम हो। हम जब भी इन्वेस्ट करते है तो कई तरह के सेक्टर में इन्वेस्ट करते है ताकि अगर कोई सेक्टर हमें लोस दिखाए तो बाकि सेक्टर हमें उस लोस को कम कर सके या प्रॉफिट दिखाए , जिससे हमारा जो जोखिम कम होता है इसिलए आप हमेशा अपने पैसे को इन्वेस्ट करते समय इन बातो का ध्यान रखे .
- Stop-Loss Orders:
अपने घाटे को नियंत्रित करने के लिए स्टॉप-लॉस ऑर्डर सेट करें। ये स्वचालित रूप से आपके शेयरों को एक निश्चित कीमत पर बेच देगा. हम स्टॉप-लॉस को हैप्पी लॉस भी कहते है क्योकि आप अगर स्टॉप लॉस नहीं लगाते है तो आपका कैपिटल भी समाप्त हो सकता है , क्योकि स्टॉक मार्किट में कुछ भी 100% नही होता है , अगर आप गलत होते है तो आप अपने स्टॉप लॉस पर एग्जिट करके अपने लोस को फिक्स कर देते है जिससे आप बड़े लॉस से बचते है . - Stay Updated:
बाजार समाचार और रुझान के साथ अपडेट रहें। आर्थिक संकेतक, कंपनी समाचार, और वैश्विक घटनाओं का असर स्टॉक की कीमतों पर पड़ता है। अगर आप इन्वेस्ट करते है डे ट्रेडिंग करते है सभी के लिय आपको बाजार के बारे में जानना परता है क्योकि अगर अपने इन्वेस्ट कर रखा है तो आप को अपने स्टॉक्स के बारे में न्यूज़ या कुछ भी न्यूज़ हो उससे जानने के लिए आपको अपडेट रहना परता है . और ग्लोबल जानकारी भी रखना परता है . - Mutual Funds aur ETFs:
अगर आप खुद से ट्रेडिंग नहीं करना चाहते, तो MUTUAL FUNDS या ETF में निवेश कर सकते हैं। ये प्रोफेशनली मैनेज होती हैं। बहुत से ऐसे लोग है चाहते है की उनका पैसा कोई और मैनेज करे जिसे स्टॉक मार्किट का नॉलेज और सेबी से जुड़े लोग हो तो , आप आराम से म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करे आपके पैसे को बड़े बड़े फंड्स मैनेज करते है ये आपके पैसे को मल्टीप्ल स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके आपको एक RETURN देते है और उसके बदले वे एक छोटा सा चार्ज लेते है .म्यूच्यूअल फंड्स और ETF में आप मंथली बेस पर इन्वेस्ट करते है इसमें आपको 15-20% सालाना RETURN मिलता है . - Emotional Discipline:
ट्रेडिंग के दौडान अपने Emotional को कंट्रोल में रखें। लालच और डर से बचना जरूरी है। ट्रेडिंग में इमोशन से काम नहीं होता है अगर आप EmotionalY ट्रेड करते है तो आपको सिर्फ लोस ही होगा , इसीलिए आपको सबसे पहले अपने Emotion को कण्ट्रोल करना है क्युकी स्टॉक मार्किट कही जा नही रहा है वो हमेशा रहेगा इस बात को याद रखियेगा , आप कभी भी पैसे बना सकते है मार्किट से इसिलए यहाँ बने रहिये . - Learning Resources:
स्टॉक मार्केट के बारे में ऑनलाइन कोर्स, वेबिनार, या किताबें से सीखें। स्टॉक Market के बारे में सिखने के लिए आपको समय देना पड़ता है आप इन सभी Resources से सिख सकते है और प्रैक्टिस बहुत अहम् हिस्सा है स्टॉक मार्केट का . इसिलए पहले सीखने पर ध्यान दे . - Practice:
पहले वर्चुअल ट्रेडिंग या डेमो अकाउंट्स पर अभ्यास करें, ताकि आप वास्तविक बाजार के अनुभव के लिए तैयार हो सकें। सिखने के बाद सबसे पहले ये काम करे फिर रियल मार्किट में इंटर करे और छोटा पैसा लाये मार्केट में क्योकि शुरू में आपको market को fees देनी पड़ती है , आप शुरू में जो भी पैसा लाते है वो आप खो देंगे यानि की Loss हो जायेगा . सभी लोग यहां पहले loss ही करते है ये बात ध्यान में रखियेगा .
टिप्स को फॉलो करके आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन हमेशा याद रहेगा कि मार्केट में रिस्क होता है। #stockmarket #banknifty #trading #investment #trader
Stock Market Investment is always risky . Never Forget.